बिहार विधानसभा चुनाव से पहले होली और जुमा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कुछ नेताओं द्वारा धार्मिक मुद्दों को उठाया जा रहा है, जिससे तनाव की स्थिति बन रही है. विपक्षी दल इसे बीजेपी की चुनावी रणनीति बता रहे हैं. वहीं सत्ताधारी गठबंधन का कहना है कि वे विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.