तेजस्वी यादव ने राधोपुर में अपने समर्थकों से दलितों को गले लगाने की अपील की है. इस बयान पर सियासी विवाद शुरू हो गया है. तेजस्वी ने कहा, 'दलितों को सीने से लगाने का काम कीजिए, गरीबों को सीने से लगाने का काम कीजिए, उनको मान सम्मान दीजिए'.