राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बयानों से राजनीतिक हलचल मच गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद हुए इन बयानों से बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई है. बीजेपी के 21 सांसदों ने राज्यसभा सभापति को विशेषाधिकार प्रस्ताव देकर शिकायत दर्ज की है. वे इन बयानों को आपत्तिजनक बताते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.