गोवा में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में गए तो उन पर फुटबाल का रंग छा गया. पहले फुटबाल पर अपने साइन करके कार्यकर्ताओं को दिया. इसके बाद खुद आ गये मैदान में. इसके बाद कुछ दूसरे नेताओं ने भी फुटबाल पर पैर आजमाए. मैदान गोवा का ही था और इस बार बारी थी सीएम प्रमोद सावंत की. सांवत पर तो खेला होबे का ऐसा रंग चढ़ा कि वो पूरी तरह एक फुटबालर बनकर मैदान में उतरे. उन्होंने पूरा एक मैच खेला. आखिर ट्राफी का नाम ही सीएम ट्राफी जो था. गोवा में फुटबाल तो पंजाब में हॉकी का रंग जमा. खिलाड़ी थे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी. उन्होने खुद अपनी हॉकी खेलते तस्वीरें ट्वीट कीं. देखें ये वीडियो.
Rahul Gandhi went to the Congress workers' conference in Goa. He played football there. After him, some other leaders also tried their feet on football. Punjab CM Charanjit Singh Channi played hockey in Mohali. Channi became the goalkeeper and just like in real life tried to save his goal from the opposition's ball. He tweeted pictures of himself playing hockey. Watch this video.