scorecardresearch
 
Advertisement

क्रूज ड्रग्स केस पर सियासत जारी, लखीमपुर जांच पर सवाल, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

क्रूज ड्रग्स केस पर सियासत जारी, लखीमपुर जांच पर सवाल, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी लेकिन इस मामले का निपटारा कोर्ट में हो, उससे पहले राजनीति इसमें अपनी-अपनी सुविधा से एंगल खोजने लगी है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर की राजनीति के बाद सीधे आर्यन खान मामले पर टिप्पणी कर दी और ये कहा कि उसे टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उसका सरनेम खान है. NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक तो इस पूरे मामले को बीजेपी की साजिश पहले ही करार दे चुके हैं. वहीं, कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर देश भर में मौन प्रदर्शन किया. लखनऊ के मौन प्रदर्शन में प्रियंक गांधी शामिल हुईं. अजय मिश्रा को लेकर एक तरफ कांग्रेस का मौन व्रत है तो दूसरी ओर बीजेपी ने भी अजय मिश्रा को लेकर मौन व्रत रख लिया. इस बीच केंद्रीय मंत्री के बेटे को लखीमपुर खीरी कोर्ट ने तीन दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया है. देखें

NCP leader Nawab Malik shared a video on Thursday with a claim that Kiran P Gosavi and Manish Bhanushali were at the NCB office the same night raids were conducted on the cruise ship. Kiran Gosavi was also seen in a viral selfie with Aryan Khan clicked at the Mumbai International Cruise Terminal last Sunday, prior to the star Aryan's arrest. Watch prime time in 7 minutes.

Advertisement
Advertisement