scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में जहरीली यमुना पर सियासत, UP में कैराना राग, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

दिल्ली में जहरीली यमुना पर सियासत, UP में कैराना राग, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

पूर्वांचल के लोगों का महापर्व छठ शुरू हो रहा है और एक बार फिर दिल्ली में यमुना के प्रदूषण पर राजनीति की बहस शुरू हो गई है. DDMA की रोक के बावजूद बीजेपी नेता यमुना के घाटों पर पहुंच रहे हैं और AAP की सरकार पर ये कहकर निशाना साध रहे हैं कि यमुना के प्रदूषण को रोक पाने की नाकामी छिपाने के लिए घाटों पर छठ मनाने से रोक लगायी गई है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कैराना का राग छेड़ा. जहां अमित शाह ने कहा था कि कैराना पलायन के बारे में सुनकार उनका खून खौलता है वहीं योगी आदित्यनाथ ने तो दो टूक कह दिया जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा उसे किस लोक की यात्रा कराई जाएगी वो खुद ही जान लें. देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम.

Politics has erupted over toxic Yamuna water ahead of Chhath Puja. After slamming AAP for banning crackers during Diwali, BJP went all out to target the AAP over formation of toxic foam in the Yamuna River. Watch prime time.

Advertisement
Advertisement