scorecardresearch
 
Advertisement

Oxygen की कमी से मौत बनी सवाल, देखें States के Health Ministers के बयान

Oxygen की कमी से मौत बनी सवाल, देखें States के Health Ministers के बयान

कोरोना की दूसरी लहर में मौत का जो तांडव देश ने देखा वो भूलने वाली घटना नहीं है. कोई ये भी नहीं भूल पाएगा कि उस समय देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी. ऑक्सीजन की किल्लत का मामला दिल्ली और इलाहाबाद हाईकोर्ट्स के साथ ही सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था और अदालतों ने कहा था कि मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से देश तड़पता है, तो ये बर्दाश्त नहीं होगा लेकिन अब देश की संसद को बताया गया है कि ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में एक भी मौत रिपोर्ट नहीं हुई. इस सरकारी जवाब पर खूब राजनीति हो रही है. देखें राज्यों के स्वास्थ्य मंत्र‍ियों के बयान.

The government claims that it has no data on death caused by Oxygen shortage during the covid second wave has sparked off a major controversy, Is the government guilty of misleading parliament? Watch state health ministers statements.

Advertisement
Advertisement