scorecardresearch
 
Advertisement

नेताओं की छवि पर UP में सियासत, सपा-भाजपा ने बोला हमला

नेताओं की छवि पर UP में सियासत, सपा-भाजपा ने बोला हमला

समाजवादी पार्टी ने चुनाव से पहले बड़ा चुनावी दांव चला है. अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनी तो लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. जो 300 यूनिट मुफ्त बिजली चाहते हैं उनके नाम रजिस्टर करने के लिए एसपी अभियान चलाएगी. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी में आपराधिक आरोप वाले सबसे ज्यादा नेता है. अखिलेश यादव ने कहा- उनकी पार्टी के नेताओं पर बीजेपी झूठे मुकदमे कर रही है.

Samajwadi Party president Akhilesh Yadav on Tuesday alleged that his party leaders have been framed in false cases by the ruling BJP. Yadav also claimed that the maximum number of MLAs with a criminal background are from the saffron party.

Advertisement
Advertisement