scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee पर कथित हमले पर Bengal में सियासत तेज, TMC कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर

Mamata Banerjee पर कथित हमले पर Bengal में सियासत तेज, TMC कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर

ममता को लगी चोट पर सियासी पारा और चढ़ गया है. बीजेपी ने ट्वीट कर ममता के आरोपों को गलत बताया है. बीजेपी का दावा है कि - ममता बनर्जी को ड्राइवर की गलती से चोट लगी हो सकती है. हो सकता है कि ड्राइवर ने उस वक्त गाड़ी आगे बढ़ा दी, जब ममता के पैर कार से बाहर थे. बीजेपी का आरोप है कि ममता के बयान चश्मदीदों के बयान से अलग है. टीएमसी ने ट्वीट कर कहा - इससे ममता की इच्छाशक्ति को तोड़ा नहीं जा सकता, वो बंगाल की आवाज बनी रहेंगी.

Politics has intensified on the alleged attack on Bengal CM Mamata Banerjee. Mamata has accused opposition parties of the attack, BJP on the other hand, denied all allegations through a tweet. The BJP alleges that Mamata's statement is different from the statements of eyewitnesses.

Advertisement
Advertisement