2024 के आम चुनाव अभी दूर है, लेकिन इन्हें लेकर अभी से सियासत गरमाने लगी है. वर्तमान NDA गठबंधन सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्ष अभी से रणनीति बना रहा है. विपक्ष के साथ कई दलों का संगठन हैं. अपने 15 अगस्त के भाषण में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर तंज कसा था. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 2024 का चुनाव भ्रष्टाचार पर लड़ा जाएगा?
The general elections of 2024 are still far away, but politics has already stirred up. In his August 15 speech, PM Modi took a jibe at the opposition over corruption and familism. In such a situation, the question arises whether the 2024 election will be fought on corruption.