scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में खराब आबोहवा पर भी जमकर सियासत, देखें AAP-BJP की जुबानी जंग

Delhi में खराब आबोहवा पर भी जमकर सियासत, देखें AAP-BJP की जुबानी जंग

ग्रेटर कैलाश और बारापुला इलाके के अलावा भी दिल्ली के करीब करीब हर कोने में दिवाली की रात धमाके सुने गए और इसका असर आधी रात से ही दिख गया. सुबह होते होते दिल्ली के आसमान में जहरीला गुबार छा चुका था. दिल्ली सरकार का कहना है कि बीजेपी ने लोगों को पटाखे फोड़ने के लिए उकसाया नहीं होता तो ये ये हालत नहीं होती. केजरीवाल की पार्टी और बीजेपी के बीच का सियासी गुबार छंटे या न छंटे दिल्ली के आसमान पर छाया जहरीला गुबार दूसरे दिन थोड़ा तो छंट गया. यानि पटाखों का असर बीतने के बाद प्रदूषण भी कम हुआ. हलांकि ये अभी भी खतरनाक स्तर पर है. अब सवाल उठता है कि ये प्रदूषण किस वजह से है?

Fireworks were done in almost every corner of Delhi on the night of Diwali and its effect was visible from midnight. The Delhi government says that if the BJP had not provoked people to burst crackers, this situation could have been avoided. After the effect of firecrackers passed, the pollution also reduced. Above this politics is going on over this increased air pollution.

Advertisement
Advertisement