scorecardresearch
 
Advertisement

Politics on Delhi Violence: दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल के वार पर बीजेपी का पलटवार!

Politics on Delhi Violence: दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल के वार पर बीजेपी का पलटवार!

एक तरफ हिंसा की आग से दिल्ली धधक रही है, वहीं इस हिंसा के बाद सियासत सुलग रही है, अलग अलग तरह की आवाजें सुनाई दे रही हैं, पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं, अरविंद केजरीवाल ने शांति की अपील की है, जबकि बीजेपी ने केजरीवाल पर सवाल दागे हैं. केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने पटलवार किया है. हिंसा के बीच जिम्मेदारी से भागने को लेकर तीखा वार किया है. जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. इस हिंसा पर राजनीति और भी गरमा रही है, क्योंकि बीजेपी नेता इस हिंसा को बड़ी साजिश बता रहे हैं. हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर हमलों को आतंकी हमले जैसा बता रहे हैं. देखें ये वीडियो.

Delhi-Jahangirpuri violent act has stirred up politics at the national level. Various allegations over the violence is being made by the political leaders of different parties. BJP has attacked AAP. Sambit Patra has targeted Arvind Kejriwal and has raised various questions over the reponsibility of the state governmen. Besides, various other leaders have also targetted the Aam Aadmi Party. Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement