scorecardresearch
 
Advertisement

जिन्ना पर राजनीति: CM Yogi ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा - देश के नायकों का अपमान करते हैं

जिन्ना पर राजनीति: CM Yogi ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा - देश के नायकों का अपमान करते हैं

यूपी चुनाव में जिन्ना पर जबरदस्त राजनीति जारी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष देश के नायकों का अपमान करते हैं. पटेल का अपमान और जिन्ना का सम्मान करते हैं. जिन्ना भारत के लिए खलनायक ही रहेंगे. सीएम ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रनायकों का अपमान ही करता है, पटेल का अपमान और जिन्ना का सम्मान करता है. योगी ने कहा कि चन्द्रगुप्त मौर्य और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे लोग राष्ट्रनायक हैं. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रनायक एक ओर हैं और देश को तोड़ने वाले जिन्ना दूसरी ओर. बता दें कि उप की सियासत में अबकी बार जिन्ना को लेकर आये अखिलेश यादव जिन्होंने अपनी चुनावी रैली में नेहरू, पटेल और जिन्ना को एक ही साथ लाकर खड़ा कर दिया.

Politics is going on Jinnah in the UP elections. Yogi Adityanath targeted the opposition in an election rally today and said that the opposition insults the heroes of the country while respects Jinnah. Jinnah will remain a villain for India. CM Yogi said that the national hero is on one side and Jinnah, who broke the country, on the other. Watch this video.

Advertisement
Advertisement