scorecardresearch
 
Advertisement

कोई हमदर्द कोई खिलाफ, भारत में तालिबान पर सियासत तेज, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

कोई हमदर्द कोई खिलाफ, भारत में तालिबान पर सियासत तेज, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

अफगानिस्तान से रोजाना तालिबान के अत्याचार की हैरान और परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. कहीं बेगुनाओं पर गोली चलाई जा रही है तो कहीं महिलाओं को डराया धमकाया जा रहा है. दुनिया सन्न है लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान राज के कुछ हमदर्द भारत में भी हैं जिन्होंने समर्थन में बयान देकर नया विवाद छेड़ दिया है. इन्हीं में मशहूर शायद मुनव्वर राना भी हैं जिन्हें अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता भारत में दिखाई दे रही है. वहीं, तालिबान ने अफगानिस्तान का नाम बदल दिया है और अब सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है और ये साफ कर दिया है कि कोई लोकतंत्र नहीं होगा और शरीयत कानून के हिसाब से देश चलेगा. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.

In today's AajTak prime time segment the focus is laid on those people who has come out in the support of Taliban. After Samajwadi Party MP Shaifur-Rehman Barq, it is now renowned poet, Munawwar Rana, who has come out in the support of Taliban. Watch the video.

Advertisement
Advertisement