देश में इस वक्त तालिबान को लेकर सियासत तेज है. भारत में तालिबान के हमदर्दों पर भी घमासान मची हुई है. भारत में लोग दो हिस्सों में बंटे हुए हैं, एक वो जो तालिबान की इस करतूत के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं और अफगानिस्तान में हो रही हिंसा का कड़ा विरोध करते हैं और दूसरे वो लोग हैं जिन्हें लगता है कि तालिबान को एक मौका मिला चाहिए. इस बीच अफगानिस्तान के लोग वहां के ताजा हालातों से डरे हुए हैं और देश छोड़कर जाना चाहते हैं. देखें क्या है नेताओं और विशेषज्ञों की राय.