कानपुर में बीजेपी के पोस्टर लगी कार की तोड़फोड़ पर सियासत ने जोर पकड़ लिया है. जिस दिन पीएम मोदी कानपुर मेट्रो का शिलान्यास करने शहर में थे उसी दिन सपा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का पोस्टर लगी कार पर पत्थरबाजी की, मोदी-योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला जलाया. हालांकि इसके बाद सपा सुप्रीमो ने उन कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उधर मालेगांव ब्लास्ट में एक आरोपी ने कोर्ट में अपना बयान बदल दिया. आरोपी ने कोर्ट में कहा कि उसे सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस का नाम लेने के लिए फोर्स किया गया था. इस पर भी सियासत तेज होती जा रही है. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.