दिल्ली में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही पावर कट का मुद्दा गरमा गया है. बिजली मंत्री ने कहा कि मेंटेनेंस के कारण कभी-कभी पावर कट लगता है और बिजली व्यवस्था पहले से बेहतर है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि केजरीवाल ने पंजाब से ट्वीट किया था, जहां शाम 8 बजे के बाद कुछ होता ही नहीं है.