बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी को हाल ही में पद्म श्री से नवाजा गया, जहां कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि बीजेपी सरकार में मुझे कभी यह सम्मान मिलेगा. इस पर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने कादरी से जानबूझकर यह बयान दिलवाया है. बीजेपी ने कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम वोट बैंक के लिए उन्हें पद्म श्री से नवाजा है. देखें इस पर क्या बोले बीजेपी नेता.