scorecardresearch
 
Advertisement

धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आए प्रियंका-केजरीवाल, बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल

धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आए प्रियंका-केजरीवाल, बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल

दिल्ली में सियासी संग्राम तेज हो गया है जब से पहलवानों का बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ धरना जारी है. बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. जहां अब सियासी पार्टियों के दौरे भी तेज हो गए हैं. आज अरविंद केजरीवाल और प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने पहुंचे और बीजेपी पर जमकर हमले किए. धरने के मैदान में डटे पहलवान और उनका समर्थन कर रहे सियासतदान बस एक सवाल कर रहे हैं कि आखिर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी कब होगी.

The political battle has been intensified in Delhi ever since the wrestlers' sit-in against BJP MP Brij Bhushan continues. Wrestlers have opened a front against Brij Bhushan. Where now the visits of political parties have also increased. Today Arvind Kejriwal and Priyanka Gandhi came to meet the wrestlers and attacked BJP.

Advertisement
Advertisement