अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सियासी जंग उभऱ कर सामने आ रही है. अभी एमपी वाला मामला शांत ही हुआ था कि दोनों पार्टी में अब पोस्टर वार छिड़ गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को देश का भावी पीएम बताने के पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाने के बाद अब कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी को 2024 में पीएम बनाने के पोस्टर लगाए गए हैं.