प्रधानमंत्री मोदी ने 'मिशन पूर्वांचल' की शुरुआत की है. उत्तर प्रदेश में विकास की बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वाराणसी के बाद मोदी आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वांचल दौरा बेहद अहम है. पूर्वांचल की पांच सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा को हार मिली थी. ऐसे में यूपी के सभी 80 सीटों पर जीत के लिए भाजपा पूर्वांचल पर भी खासा फोकस कर रही है. अपना दल, निषाद पार्टी, राजभर जैसे सहयोगियों को साथ लेकर जीत पक्की करने की कोशिश कर रही है.