अखिलेश सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वीं जयंती के मौके पर हरदोई जिले के माधौगंज कस्बे में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे थे. लौह पुरुष की तारीफ में अखिलेश ने कोई कसर बाकी नहीं रखी. मगर आजादी की लड़ाई में उनके और नेहरू, गांधी के साथ जिन्ना को भी बराबर का शरीक बता कर बीजेपी को मुद्दा थमा दिया. जिन्ना का विवाद तेज होने के आसार हैं. यूपी में जिन्ना को लेकर विवाद पहली बार नहीं हुआ है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा बयान दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.