पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए. कैप्टन ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ बाजवा के दोस्त हैं. कैप्टन ने सिद्धू को पंजाब के लिए विनाशक तक बता दिया. अब कैप्टन के इन आरोपों को लेकर बीजेपी नेता और प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने जमकर कांग्रेस को घेरा. एक प्रेस कांफ्रेंस कर जावड़ेकर ने कांग्रेस के आलाकमान से सवाल किया कि सिद्धू पर लगे आरोपों पर सोनिया और राहुल गांधी चुप क्यों हैं. सिद्धू के बहाने कांग्रेस पर वार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी को कुछ बोलना चाहिए. देखें और क्या बोले बीजेपी के प्रकाश जावड़ेकर.
After resigning from the post of Punjab CM, Captain Amarinder made serious allegations against Navjot Singh Sidhu. The Captain said that Sidhu is a friend of Pakistan PM Imran Khan and Army Chief Bajwa. BJP leader Prakash Javadekar surrounded the Congress regarding these allegations of Captain. In a press conference, Javadekar questioned why Sonia and Rahul Gandhi are silent on the allegations against Sidhu. Watch the video.