scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi सरकार ने फिर मांगी Vaccine, जावड़ेकर ने कहा- बहाना बनाना छोड़ दें केजरीवाल

Delhi सरकार ने फिर मांगी Vaccine, जावड़ेकर ने कहा- बहाना बनाना छोड़ दें केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में वैक्सीन खत्म हो गई है. केजरीवाल ने कहा है कि वैक्सीन के उत्पादन करने की जरूरत है. विदेश की कंपनियां सिर्फ केंद्र को टीका बेचने को तैयार हैं. आज दिल्ली सरकार ने फिर से केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की है. इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा केजरीवाल बहाना बनाना बंद करें.

Delhi CM Arvind Kejriwal has said that the vaccine is finished in Delhi. Kejriwal has said that more vaccines need to be produced. Today, the Delhi government has again asked for the vaccine from the center. Union Minister Prakash Javadekar said that Kejriwal should stop making excuses.

Advertisement
Advertisement