कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. इसे लेकर पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को हाईलेवल मीटिंग हुई थी. इसमें चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे. उन्होंने 2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया था. इसके बाद सोमवार को भी प्रशांत किशोर 10 जनपथ पर हुई मीटिंग में शामिल हुए. बता दें कि प्रशांत किशोर 3 दिन में दूसरी बार कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिले हैं.