scorecardresearch
 
Advertisement

"मेरा कद और क‍िरदार इतना बड़ा नहीं क‍ि राहुल गांधी मुझे भाव दें", बोले प्रशांत क‍िशोर

"मेरा कद और क‍िरदार इतना बड़ा नहीं क‍ि राहुल गांधी मुझे भाव दें", बोले प्रशांत क‍िशोर

आजतक के ख़ास कार्यक्रम 'थर्ड डिग्री' में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी पीके की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया मुझे जरूरत से ज्यादा बड़ा बनाकर दिखा रही है. मेरा कद, किरदार इतना बड़ा नहीं है कि राहुल गांधी मुझे भाव दें. 'थर्ड डिग्री' में प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे कांग्रेस को जो बताना था, वो बता दिया गया. अब उनकी मर्जी है कि वो उसपर काम करें या ना करें. प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि कांग्रेस को दिए लीडरशिप के फॉर्मूले में न राहुल गांधी थे, न प्रियंका वाड्रा. अब ऐसे में इसमें किसका नाम है इस पर पीके चुप्पी साध गए. उन्होंने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस से बातचीत में नेता को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

Political strategist Prashant Kishor told that he is no one in front of Rahul Gandhi. Later he says these are all media reports that Congress needs me, but this is not true. According to him he has already told congress what he wanted to tell but now it's party's decision whether to take his advice or not.

Advertisement
Advertisement