scorecardresearch
 
Advertisement

Prashant Kishore News: कांग्रेस में क्यों नहीं शामिल हुए प्रशांत किशोर? देखें पार्टी नेता ने क्या बताया

Prashant Kishore News: कांग्रेस में क्यों नहीं शामिल हुए प्रशांत किशोर? देखें पार्टी नेता ने क्या बताया

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया है. हाल ही में प्रशांत किशोर ने 2024 के आम चुनाव को लेकर कांग्रेस के समक्ष एक प्रजेंटेशन पेश किया था. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक समिति बनाई थी. इस समिति ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी थी. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा कि प्रशांत किशोर के साथ बैठक और चर्चा के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए एक समिति के सदस्य के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. सुरजेवाला ने आगे कहा कि हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सरहाना करता है. देखें ये वीडियो.

Poll strategist Prashant Kishor has refused to join the Congress party. Recently, Prashant Kishor presented a presentation before Congress regarding the 2024 general elections. Congress President Sonia Gandhi had formed a committee regarding this. Randeep Surjewala tweeted that after meeting and discussion with Prashant Kishor, the Congress President was invited to join the party as a member of a committee keeping in mind the Lok Sabha elections 2024, but he declined. Surjewala further said that we appreciate his efforts and suggestions given to the party. Watch this video.

Advertisement
Advertisement