राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की खोज जारी है. बताया जा रहा है कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसके बाद राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से नाम का ऐलान हो सकता है. बता दें कि बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 14 सदस्यीय मैनेजमेंट टीम का गठन किया है. बीजेपी की इस मैनेजमेंट टीम में केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रियों के साथ ही पार्टी के सांसद और पदाधिकारी भी शामिल हैं.