गुजरात सेवा दल की अध्यक्ष प्रगति आहिर ने राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने साल 2027 में बीजेपी को गुजरात में हराने का दावा किया है. आहिर ने गुजरात में डायमंड, सिरेमिक और टेक्सटाइल उद्योगों की मंदी पर चिंता जताई. उन्होंने बीजेपी और RSS नेताओं पर बच्चियों के साथ रेप के आरोप लगाए.