राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही सियासी नजरिए से आज का दिन बेहद अहम है. इस बार राष्ट्रपति चुनाव में दो चेहरे हैं. NDA ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों के अपने अपने दावे हैं. 21 जुलाई को मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा. इसके लिए पीएम मोदी सहित कई सांसदों ने वोट डाला. देखें
Elections to choose the 15th President of India are being held today (July 18) -- a contest between NDA candidate Droupadi Murmu and the Opposition's Yashwant Sinha. PM Modi casts his vote to choose India's next President.