कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी और सरकार पर निशाना साधा था. इसे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भ्रामक, अपमानजनक, असंसदीय और आपत्तिजनक बताया था और राहुल गांधी के खिलाफ विशेषधिकार हनन का नोटिस दिया था. अब इस मामले में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति (प्रिविलेज कमेटी) विचार कर रही है.