scorecardresearch
 
Advertisement

Priyanka Chaturvedi बोलीं- सरकार के ख‍िलाफ व‍िपक्ष एकजुट, देखें Sambit Patra का जवाब

Priyanka Chaturvedi बोलीं- सरकार के ख‍िलाफ व‍िपक्ष एकजुट, देखें Sambit Patra का जवाब

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को वर्चुअल तरीके से विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल के नेता शामिल हुए. बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करने को लेकर माथापच्ची हुई. सोनिया गांधी ने बैठक में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. सोनिया गांधी की बैठक मे ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे ने भी हिस्सा लिया, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहीं. इस मुद्दे पर बहस के दौरान जब शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जनता के लिए सरकार के ख‍िलाफ व‍िपक्ष एकजुट हो रहा है. इस बात पर देखिए संब‍ित पात्रा क्या बोले.

Congress president Sonia Gandhi today chaired a virtual meeting with several Opposition leaders. Apart from Congress, representatives of 18 Opposition parties attended the meeting. Sonia Gandhi asked Opposition leaders to unite and fight against BJP before the 2024 elections. During the discussion, see what Shiv Sena's Priyanka Chaturvedi and BJP's Sambit Patra said on this issue.

Advertisement
Advertisement