scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका चतुर्वेदी Vs संब‍ित पात्रा: तालिबान को आतंकी संगठन बोलने से क्यों बच रही सरकार?

प्रियंका चतुर्वेदी Vs संब‍ित पात्रा: तालिबान को आतंकी संगठन बोलने से क्यों बच रही सरकार?

तालिबान कहता है कि भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन अब पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है. तालिबान अब कश्मीर राग अलाप रहा है. कल तक कबिलाई लड़ाकों और आतंकियों की फौज वाला तालिबान का चेहरा अचानक बदल गया और साथ ही बदल गई उसकी जुबान. कल तक तालिबान कह रहा था कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मुद्दों में शामिल नहीं होगा, लेकिन अब तालिबान कुछ और ही कहा है. तालिबान अभी तक भारत के साथ दोस्तना रिश्ते बनाए रखने का दावा करता रहा है. तालिबान के प्रवक्ता बार-बार भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की वकालत कर रहे हैं. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संब‍ित पात्रा ने ताल‍िबान-भारत बातचीत को लेकर कई तर्क दिए. वहीं इस पर टिप्पणी करते हुए शिव सेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संबित पात्रा से पूछा कि तालिबान को आतंकी संगठन बोलने से क्यों बच रही सरकार? देखें संबित पात्रा ने क्या कहा.

Taliban says that it wants good relations with India, but now it is speaking the language of Pakistan. The Taliban is now chanting the Kashmir rage. Till yesterday, the face of the Taliban with an army of tribal fighters and terrorists suddenly got changed. The Taliban was saying that it would not be involved in the issues of India and Pakistan, but now the Taliban have said something else. The Taliban has so far claimed to maintain friendly relations with India. Taliban spokespersons are repeatedly advocating for good relations with India. Speaking over the Taliban-India dialogue, BJP spokesperson Sambit Patra had arguments with Shiv Sena spokesperson Priyanka Chaturvedi. During this, Priyanka Chaturvedi asked that why is Government avoid calling the Taliban a terrorist organization? What did Sambit Patra reply? Watch this video.

Advertisement
Advertisement