scorecardresearch
 
Advertisement

Priyanka Gandhi ने बताया क्या हैं तीन कृषि कानून, Modi Government पर साधा निशाना

Priyanka Gandhi ने बताया क्या हैं तीन कृषि कानून, Modi Government पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान महापंचायत को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बार जनता ने चुना, क्योंकि उनसे लोगों को कुछ उम्मीद रही होगी. उन्होंने बार-बार रोजगार, किसानों की बात की, लेकिन अब उनके राज में कुछ नहीं हो रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि ये कानून किसानों की भलाई के लिए बने हैं, लेकिन जब किसान मना कर रहा है कि उसे ये कानून नहीं चाहिए तो सरकार इन्हें वापस क्यों नहीं ले लेती. इस वीडियो में देखें और क्या बोलीं प्रियंका गांधी.

In a bid to reach out to farmers in Uttar Pradesh, Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra visited Bijnor on Monday amid ongoing stir against Centre's three new agriculture laws. During her visits, the Congress leader addressed the ‘panchayat'. Here, Priyanka Gandhi targeted Modi government. Watch the video to know what she said.

Advertisement
Advertisement