scorecardresearch
 
Advertisement

मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए सौगातों की भरमार, देखें प्रियंका गांधी का चुनावी दांव

मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए सौगातों की भरमार, देखें प्रियंका गांधी का चुनावी दांव

यूपी में सियासी जमीन मजबूत करने के लिए कांग्रेस शक्ति साधना में जुटी है और कोशिश है कि शक्ति के रूप में महिलाओं को साधकर कांग्रेस के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार किया जाए. चेहरा प्रियंका गांधी का है..और इस चेहरे के साथ तमाम घोषणाओं के जरिए महिलाओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है. यूपी के रण में नारी शक्ति के दम पर कांग्रेस अपना किला बनाने में जुटी है,लड़की हूं लड़ सकती हूं कि टैग लाइन से यूपी के समर में उतरीं प्रियंका गांधी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने वाला एक और चुनावी दांव चला है,प्रियंका ने एक ऐसा मेनिफेस्टो जारी किया है,जिसमें महिलाओं के लिए सौगातों की भरमार है. यूपी के चुनाव में 40 फीसदी सीटें महिलाओं को देने का वादा कांग्रेस पहले ही कर चुकी है. अब पार्टी ने महिलाओं को लेकर अलग से घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. देखें ये वीडियो.

In order to strengthen the political ground in UP, Congress is engaged in power practice and it is trying to create an electoral environment in favor of Congress by gaining women votes. In the battle of UP, Congress is trying to build its ground on the strength of women's power. Congress has already promised to give 40 percent seats to women in the UP elections. Now the party has also issued a separate manifesto regarding women. Watch this video.

Advertisement
Advertisement