राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. आज इस फैसले के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली के राजघाट में 'संकल्प सत्याग्रह' किया, जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, 'कायर है इस देश का प्रधानमंत्री, लानत है उस पर, लगा दो केस मुझ पर.'
After the disqualification of Rahul Gandhi from Lok Sabha, Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra hit out at the BJP at the Congress's Satyagraha being held in the backdrop of Rahul Gandhi's disqualification. She said that the BJP insulted their family a lot of times but Rahul Gandhi hugged PM Modi in Parliament.