scorecardresearch
 
Advertisement

'माहौल बिगाड़ने वाले संगठनों को बैन करेंगे', RSS पर बोले प्रियांक खड़गे

'माहौल बिगाड़ने वाले संगठनों को बैन करेंगे', RSS पर बोले प्रियांक खड़गे

कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने आरएसएस को लेकर और उसके जैसे संगठनों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. प्रियांक ने कहा कि अगर संगठन कर्नाटक में शांति भंग करने या सांप्रदायिक माहौल खाराब करने की कोशिश करेगा तो उनकी सरकार उस संगठन को प्रतिबंधित करने में संकोच नहीं करेगी. प्रियांक खरगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के बेटे हैं और सिद्दारमैया सरकार में मंत्री बनाए गए हैं.

Karnataka government minister Priyank Kharge has given a big statement regarding RSS and organizations like it. Priyank said that if the organization tries to disturb the peace or spoil the communal atmosphere in Karnataka, then his government will not hesitate to ban that organization.

Advertisement
Advertisement