scorecardresearch
 
Advertisement

पैगंबर विवाद: नुपूर शर्मा के बयान के समर्थन में आए नीदरलैंड्स के सांसद ने क्या कहा

पैगंबर विवाद: नुपूर शर्मा के बयान के समर्थन में आए नीदरलैंड्स के सांसद ने क्या कहा

नुपुर शर्मा के बयान ने अंतर्राष्ट्रीय विवाद पैदा कर दिया है. बीजेपी ने नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया लेकिन बीजेपी के इस एक्शन को मुस्लिम देशों के विरोध से जोड़ा जा रहा है. मुस्लिम देशों ने नुपूर के बयान पर आपत्ति जताई थी लेकिन अब नीदरलैंड नुपुर के साथ आया है. नीदरलैंड ने सांसद ने नुपूर का खुलकर समर्थन किया है. देखें क्या कहा.

Dutch lawmaker Geert Wilders, who supported suspended BJP spokesperson Nupur Sharma in the wake of outrage over her remarks on the Prophet Muhammad, said nobody should be punished or apologise for speaking the 'truth', adding that a nation shouldn't lose freedom for economic reasons.

Advertisement
Advertisement