किसान संगठनों के दिल्ली चलो के नाम पर कल से हो रहा हंगामा आज दिल्ली की सरहद तक पहुंच गया. वैसे तो दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली आ रहे किसान संगठनों के प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में बुराड़ी के निरंकार ग्राउंड तक आकर प्रदर्शन की इजाजत दे दी है, लेकिन बड़ी तादाद में वो सिंधु बॉर्डर पर ही जमा हैं. इससे पहले आज सिंधु बॉर्डर पर पुलिस के साथ उनकी जमकर भिड़ंत हुई है. आज भी हालात ऐसे हुए कि पुलिस को आंसू-गैस छोड़नी पड़ी और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. आज न सिर्फ सिंधु बॉर्डर बल्कि हरियाणा से दिल्ली आने वाले हर बॉर्डर पर हंगामा रहा तो उधर पश्चिमी यूपी में भी किसान संगठनों की ओर से मार्च निकलना शुरू हुआ है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है- सड़क पर किसान, कब तक घमासान?