scorecardresearch
 
Advertisement

Protest Of MPs In Parliament: 'वो 14 साल से गुनाह कर रहे हैं जनता के ऊपर', देखें क्या बोलीं टीएमसी सांसद डोला सेन

Protest Of MPs In Parliament: 'वो 14 साल से गुनाह कर रहे हैं जनता के ऊपर', देखें क्या बोलीं टीएमसी सांसद डोला सेन

Protest Of MPs In Parliament: दिल्ली में संसद भवन परिसर में 24 निलंबित विपक्षी सांसदों का धरना जारी है. रात भर निलंबित सांसद धरने पर रहे हैं. सांसदों ने 50 घंटे तक धरने का एलान किया है. संसदों को हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही से निलंबित किया गया है. केंद्र सरकार और सरकार की नीतियों के खिलाफ विपक्षी सांसदों का धरना है जो शुक्रवार दोपहर 5 बजे तक चलेगा. रात को मच्छरों ने सांसदों को बहुत परेशान किया जिसके बाद कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मच्छर काटने का वीडियो ट्वीट किया और तंज करने वाला पोस्ट लिखा है. देखिए वीडियो.

In Delhi, 24 suspended opposition MPs continue to protest in the Parliament, in front of the Gandhi Statue. This protest will last for 50 hours. TMC MP Dola Sen is saying that the ruling party should apologize for this. Watch this video.

Advertisement
Advertisement