वक्फ संशोधन कानून पर मुस्लिम समुदाय का विरोध जारी है. बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश में प्रदर्शन हुए. जमीयत उलेमा-ए-हिंद एक करोड़ हस्ताक्षर अभियान चला रहा है और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है. इधर ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में यह कानून लागू नहीं होगा, जबकि तेजस्वी यादव ने इसे 'कूड़ेदान में फेंकने' की बात कही.