जिस दौर में ज्ञानवापी पर मंदिर-मस्जिद वाली जंग चल रही है, जिस दौर में कुतुबमीनार को हिंदू मंदिर साबित करने की लड़ाई चल रही है, जिस दौर में ताजमहल को लेकर याचिका लगाई जा रही है, मुगलकालीन धरोहरों पर उंगलियां उठाई जा रही हैं. ठीक उसी दौर में AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी, औरंगजेब की कब्र पर जाते हैं, वहां चादर और फूल चढ़ाते हैं. उसके इस दौरे और उसके बाद दिए बयान ने महाराष्ट्र की सियासत को फिर गरमा दिया है. औरंगजेब की कब्र पर फूल के बहाने उद्धव सरकार को निशाने पर ला दिया है. औरंगजेब के बहाने नए घमासान की शुरुआत हो गई है. देखें ये पूरा वीडियो.
AIMIM leader and Asaduddin Owaisi's brother Akbaruddin Owaisi visits Aurangzeb's grave, and this started a new array of controversies. Akbaruddin's provocative statement from Aurangjeb's grave has again heated up the politics of Maharashtra. Watch this full video.