Harsimrat Kaur Badal ने ऐसे ही Modi Cabinet की कुर्सी नहीं छोड़ी है बल्कि डेढ़ साल बाद होने वाले Punjab Election के समीकरण को साधने का दांव चला है. SAD यानी Shiromani Akali Dal के केंद्रीय मंत्री पद त्यागकर गुरुवार को Punjab Farmers के बीच अपनी खिसकती जमीन तलाशने की कोशिश की है. वहीं अकाली प्रमुख Sukhbir Singh Badal ने Harsimrat Kaur Badal के Resignation को SAD द्वारा Farmers के लिए एक बड़े बलिदान के रूप में पेश किया है.