scorecardresearch
 
Advertisement

'.. Congress में ज्यादा दिन नहीं रह पाएंगे', कैप्टन ने Sonia Gandhi को फोन कर जताई नाराजगी

'.. Congress में ज्यादा दिन नहीं रह पाएंगे', कैप्टन ने Sonia Gandhi को फोन कर जताई नाराजगी

पंजाब की राजनीति बेहद गरम है. खबर है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को कॉल कर अपनी नाराजगी जताई. बताया जा रहा है कि सीएम अमरिंदर विधायक दल की बैठक बुलाये जाने पर नाराज हैं. दरअसल कैप्टन के 40 नाराज विधायकों ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से विधायकों की बैठक के लिए कहा गया था. आज ही शाम 5 बजे विधायकों की ये बैठक होने वाली है जिसकी वजह से पंजाब सीएम नाराज हैं. इस बैठक में हरीश रावत और अजय माकन भी शामिल होंगे. कैप्टन ने सोनिया गांधी से कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो वो ज्यादा समय तक कांग्रेस में नहीं रह पाएंगे. देखें पूरी रिपोर्ट.

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh expressed his displeasure to Sonia Gandhi over a phone call. CM Amarinder is angry over the meeting of MLAs. Harish Rawat and Ajay Maken will also attend this meeting. The Captain told Sonia Gandhi that if this continues, he will not be able to stay in the Congress for long. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement