scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब की कलह सुलझाने में लगी कांग्रेस, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हरीश रावत

पंजाब की कलह सुलझाने में लगी कांग्रेस, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हरीश रावत

पंजाब कांग्रेस में कलह को लेकर आक्रमण सीधे दिल्ली तक होता है. तनातनी पर रिपोर्ट के साथ राहुल गांधी से मिलने हरीश रावत पहुंच चुके हैं. हरीश रावत कल ही सोनिया को रिपोर्ट सौंप चुके हैं और उम्मीद जताई कि सभी पक्ष साथ-साथ चलेंगे लेकिन कांग्रेस में सिद्धू-कैपट्न अपने-अपने रास्ते चल रहे हैं. सिद्धू ईंट से ईंट बजाने की धमकी दे रहे हैं तो कैप्टेन शक्ति प्रदर्शन करके ताकत दिखा रहे हैं और इन सबके बीच हरीश रावत देहरादून से लेकर चंडीगढ़ और दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं. देखें

Punjab Congress row has intensified and the rift between Chief minister, Captain Amarinder Singh and Punjab Congress President, Navjot Singh Sidhu. Amid the ongoing turf war in the party's state unit, the All India Congress Committee in-charge of Punjab Harish Rawat has arrived to meet Rahul Gandhi.

Advertisement
Advertisement