scorecardresearch
 
Advertisement

Captain Amarinder के नजदीकी ओपी सोनी को मंत्री बनाकर Congress ने कैसे साधा संतुलन? समझें

Captain Amarinder के नजदीकी ओपी सोनी को मंत्री बनाकर Congress ने कैसे साधा संतुलन? समझें

पंजाब कांग्रेस में कई महीनों से खींचतान का दौर जारी है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कलह खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. कई नेता दोनों के बीच सुलह कराने आये लेकिन नतीजा वही, ढाक के तीन पात रहा. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना भी कैप्टन को रास नहीं आया था. उधर कांग्रेस किसी भी तरह दोनों को खुश करने में लगी थी. शनिवार को अपना इस्तीफा दे के कैप्टन ने सबको चौंका दिया. लेकिन कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह के ही खास ओमप्रकाश सोनी को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी दे के संतुलन साधने की कोशिश की है. देखें पूरी रिपोर्ट.

The tussle has been going on in the Punjab Congress for several months. Congress high command tried everything to end the discord between former Punjab CM Captain Amarinder and Navjot Singh Sidhu. Captain did not like it when Sidhu was made the President of Punjab Congress. The Congress was trying to please both. Congress tried to balance by making Captain's ally OP Soni Deputy CM. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement