सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी के बयान पर विवाद हो गया है. राशित अलवी का एक वीडियो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया. इसमें वो कथित तौर पर जय श्री राम कहने वालों को निशाचर बता रहे हैं. मालवीय ने कहा कि राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है. विवाद बढ़ने के बाद अल्वी ने सफाई देते हुए कहा- मैंने कभी नहीं ये कहा कि जय श्री राम बोलने वाला हर आदमी राक्षस होता है. मैंना कहा- जय श्री राम बोलने वाला हर आदमी मुनि नहीं होता. देखें वीडियो.
After Salman Khurshid, Congress leader Raashid Alvi sparks controversy. IT cell of the Bharatiya Janata Party shared Alvi's video, in which he is saying- people who chant Jai Shree Ram are demons. Alvi remarks slufgests politics. BJP accuses Rashid Alvi of making anti-Hindu rhetoric. Watch the video to know more.