संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया. इसी में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में कृषि कानूनों का बिल लोकसभा में पेश किया जो पास हो गया. उसके बाद राज्यसभा में बिल पेश किया गया. राज्यसभा से भी बिल पास हो गया है. दोनों सदनो में बिल पास हो जाने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि हम जानते थे कि तीनों कानून वापस होंगे और हमें ये भी पता था कि 3-4 बिजनेसमैन भारत के किसानों से ज्यादा ताकतवर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये किसानों की जीत है, लेकिन जिस तरह से बिना चर्चा के ये सब हुआ, वो दिखाता है कि सरकार चर्चा से डरती है.
Congress leader Rahul Gandhi said the government does not 'have the guts' to stand for itself, adding that, 'this government is scared of holding a discussion'. This comes after the bill to repeal the three farm laws was passed in both the Houses without discussion.