बीजेपी ने एक बार फिर राहुल गांधी की माफी का मुद्दा उठाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी होगी. वह हमेशा देश को बदनाम करते हैं. वह वर्तमान में भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं. देखें और क्या बोले संबित पात्रा.
BJP has once again raised issue of Rahul Gandhi's apology. While addressing the press conference, BJP spokesperson Sambit Patra said that Rahul Gandhi will have to apologize in Parliament. He always defames the nation. He is the present-day Mir Jafar of India Polity.