राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत देश के कई राज्यों के दौरे पर हैं. इस बीच राहुल की यात्रा ओडिशा से चलकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची. ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष शरत पटनायक ने इस दौरान छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष को फ्लैग ट्रांसफर किया. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर बड़ा हमला बोला है. ओडिशा में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी OBC जाति में पैदा नहीं हुए थे, वह तो जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. लेकिन बीजेपी लोगों को यह बोलकर बेवकूफ बनाती है कि प्रधानमंत्री ओबीसी जाति में पैदा हुए थे.